Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

DIGITAL LOCKER SERVICE



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

Govt. of India

अब आपको अपने important documents  साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है।

इसके लिए सरकार ने Digital Locker लांच कर दिया है।
जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
आधार का नंबर फीड कर आप DIGITAL LOCKER अकाउंट खोल सकते हैं।

इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने DOCUMENTS अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहींहोगा। इसके लिए आपके DIGITAL LOCKER का लिंक ही काफी होगा।

DIGITAL LOCKER , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है।

डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने  डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है।

कैसे मिलेगा  :

digital locker को खोलने के लिए आपको  https://digitallocker.gov.in/   वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा।

लॉगिन होने के बाद आपसे जो इन्फॉर्मेंशन मांगी जाए उसे भरें। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकेंगे।

क्या है खासियत ?

DIGITAL LOCKER की खासियत ये है कि आप कहीं भी और कभी भी अपने डॉक्युमेंट्स इसके जरिए जमा कर सकते हैं।

डिजिटल लॉकर स्कीम में हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता है।

वेबसाइट में कहा गया है, 'डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/ एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।

Kamlesh N. Chaudhari
Maths Teacher
Diyodar
B.K.