Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

GK



વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙

ક્લિક કરો

1. टेलीविजन का अविष्कार किया
-- जे. एल.बेयर्ड
2. रडार का अविष्कार किया
-- टेलर एवं यंग
3. गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया
-- न्युटन ने
4. सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है
-- एसिटिक अम्ल
5. निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है
-- साइट्रिक अम्ल
6. दूध खट्टा होता है-
-- उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
7. मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-
-- सिल्वर नाइट्रेट
8. पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-
-- पश्चिम से पूर्व की ओर
9. प्याज व लहसुन में गंध होता है-
-- उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10. x- किरणों की खोज की-
-- रोन्ट्जन ने
कमल किंग चौधरी
11. स्कूटर के अविष्कारक
-- ब्राडशा
12. रिवाल्वर के अविष्कारक
-- कोल्ट
13. समुद्र की गहराई नापते हैं
-- Fathometer
14. डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-
--वाटशन व क्रिक ने
15. प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व
-- यूरिया
16. टेलिफोन के अविष्कारक
-- ग्राहम बेल
17. भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह
-- आर्य भट्ट
18. पेन्सिलीन की खोज की
-- एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19. चेचक के टीके की खोज की
--जेनर ने
20. जीव विज्ञान के जन्मदाता
-- अरस्तु
21. डाइनामाइट के अविष्कारक-
-- अल्फ्रेड नोबल
22. चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी
-- नील आर्म स्ट्रांग
23. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी
-- यूरी गगारिन
24. सबसे बडी हड्डी
-- फीमर जांघ की
25. सबसे छोटी
-- स्टेपिज कान की
26. संसार का सबसे बडा पुष्प
-- रेफ्लेसीया
27. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है
-- B 12
28. एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है
-- B 12
29. रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है
-- विटामिन A
30. विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है
-- बेरी बेरी
31. टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है
-- आंत
32. रेबिज के टीके की खोज किसने की
-- लुई पाश्चर ने
33. हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की
-- राबर्ट कोच( 1982)
34. रक्त में पाया जाता है
-- लौह तत्व
35. एक्स किरणे हैं-
-- विधुत चुम्बकीय किरणें
36. पानी में हवा का बुलबला होता है-
-- अवतल लेंस
कमल किंग चौधरी

● सर्वप्रथम किस विदेशी यात्री ने भारत यात्री की— फाह्यान ने

● शून्य की खोज किसने की— आर्यभट्ट ने

● किस पुस्तक का 15 भारतीय भाषाओं और 40 विदेशी
भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है— पंचतंत्र

● न्यूमिसमेटिक्स क्या है— सिक्कों व धातुओं का अध्ययन

● ‘हितोपदेश’ की रचना किसने की— नारायण पंडित

● ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना किसने की— भरतमुनि

● विक्रम संवत का शुभारंभ कब हुआ— 57 ई.

● अंकोरवाट कहाँ स्थित है—कंबोडिया में

● सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र किस अभिलेखा में मिला है— हाथी गुंफा अभिलेख में

● अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है—इपीग्राफी
कमल किंग चौधरी

● कादंबरी के लेखक कौन हैं—बाणभट्ट

● सुभाषितवलि के लेखक कौन हैं— मयूर

● तक्षशिला नगर किन नदियों के मध्य स्थित था— सिंधु व झेल

● भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध था— गुफाओं के शैलचित्र

● प्राचीन भारत में कौन-सी लिपि दाईं ओर से बाईं ओर लिखी
जाती थी— खरोष्ठी लिपि

● प्राचीन काल में मानव द्वारा किस अनाज का प्रयोग हुआ—
चावल

● भारतीय इतिहास का कौन-सा स्त्रोत प्राचीन भारत के
व्यापारिक मार्गों पर मौन है— मिलिंद पान्हो

● सर्वप्रथम भारत को इंडिया किसने कहा—यूनानवासियों ने कमल किंग चौधरी

● मेगास्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में किसके शासनकाल
का वर्णन कियाहै— चंद्रगुप्त मौर्य

● चीनी यात्री ह्नेनसांग सर्वप्रथम किस भारतीय राज्य पहुँचा
— कपिशा

● सिंधु सभ्यता के लोग किस क्षेत्र के निवासी थे—भूमध्यसागरी